Skip to main content
821010065077259462

Indian Airforce Agniveer Vayu Musician Bharti 2025 Apply Online, भारतीय वायु सेना म्यूजिशियन भर्ती, आवेदन करें

Indian Airforce Agniveer Vayu Musician Bharti 2025 Apply Online, भारतीय वायु सेना म्यूजिशियन भर्ती, आवेदन करें

Indian Air Force Agniveer Musician Notification 2025 ➥ भारतीय वायु सेना Indian Air Force (IAF) के द्वारा अग्निवीर वायु ((Advt. No 01/2026) के तहत रिक्त पदों पर भर्ती हेतु नोटिफिकेशन निकाली गई है। इच्छुक एवं योग्य सभी उम्मीदवार इस भारतीय वायु सेना म्यूजिशियन भर्ती के लिए एयर फोर्स के ऑफिसियल वेबसाईट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते है। इस आर्टिकल में हम Airforce Agniveer Vayu Musician Recruitment 2025, Indian Air Force Musician Vacancy 2025, वायु सेना अग्निवीर म्यूजिशियन भर्ती, Wayu Sena Vacancy 2025 से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी जाने।

Airforce Agniveer Vayu Musician Bharti 2025 Overview

Organization Name Indian Air Force (IAF)
Name of Article Indian Airforce Agniveer Musicians Notification 01/2026
Name of Posts Agniveervayu (Musician)
Advt. No. AGNIVEERVAYU INTAKE 01/2026
Application Start Date 21 April 2025
Mode Of Application Online
Article Category Defence Jobs
Official Website indianairforce.nic.in

IAF Agniveer Recruitment 2025 : वायु सेना में निकली म्यूजिशियन के पदों पर नौकरियां, नौकरी पाने का मौका

Indian Air Force Agniveer Bharti 2025 : प्रिय दोस्तो , इंडियन एयर फोर्स ने संगीतकार रैली भर्ती 2025 के तहत महिला एवं पुरुष दोनों उम्मीदवारों को फॉर्म भरने हेतु आमंत्रित किया है। अगर आप वायु सेना में अग्निवीर बनकर म्यूजिशियन के पद पर नौकरी करना चाहते है तो तो आप सभी उम्मीदवारों के लिए शुनहारा अवसर है। इस भर्ती के लिए आवेदन तिथि 21 अप्रैल 2025 से प्रारंभ होगी। इच्छुक अभ्यर्थी भारतीय वायु सेना की आधिकारिक वेबसाइट पर इस भर्ती से जुड़ी Indian Airforce Agniveer Vayu Musician Notification की जांच करें।

इस लेख में भारतीय वायु सेना में निकली  म्यूजिशियन भर्ती से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी जैसे आयु सीमा, आवेदन शुल्क, चयन प्रक्रिया, आवेदन कैसे करे आदि की जानकारी उपलब्ध कारवाई गई है। उम्मीदवार आवेदन करने से पहले Indian Airforce Agniveer Musician Notification PDF को अवश्य पढे। आवेदन लिंक सक्रिय होने के बाद नीचे Important Links वाले सेकसन मे लगा दिया जाएगा।

Indian Airforce Agniveer Vayu Musician Recruitment 2025

Airforce Musician Job | IAF अग्निवीर म्यूजिशियन भर्ती 2025 | इंडिया एयर फोर्स भर्ती 2025

Airforce Agniveers Musician Recruitment 2025 Application Fee

Category Application Fee
GEN / OBC Rs. 100/-
EWS Rs. 100/-
SC / ST Rs. 100/-
PH Candidate Rs. 100/-
Fee Payment Process Online

 Indian Air Force Musician Vacancy 2025 Age Limit

Post Name Age Between Batch
Agniveervayu (Musician) 02/01/2005 to 02/07/2008 01/2026

➥ 2 जनवरी 2005 और 2 जुलाई 2008 (दोनों तिथियों सहित) के बीच जन्मे उम्मीदवार भर्ती रैली के लिए पात्र हैं।
➥ आयु में छूट संबंधी विवरण के लिए कृपया आधिकारिक अधिसूचना देखें।

यह भी जाने: - JSSC Scientific Assistant Recruitment 2025

Indian Air Force Musician Recruitment 2025 Qualification

किसी भी सरकारी मान्यता प्राप्त स्कूल/बोर्ड से न्यूनतम उत्तीर्ण अंकों के साथ मैट्रिकुलेशन/ 10वीं या समकक्ष उत्तीर्ण। इसके अलावा आवेदक को संगीत में दक्षता प्राप्त होनी चाहिए। योग्यता से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप इसका ऑफिसियल नोटिफिकेशन देख सकते है।

Agniveer Vayu Musician 01/2026 Monthly Salary & Benefits

Year Salary
1st Year ₹30,000/month
2nd Year ₹33,000/month
3rd Year ₹36,500/month
4th Year ₹40,000/month

➥ वेतन का 30% सेवा निधि कोष में जाता है (सरकार की ओर से भी बराबर का योगदान)।
➥ 4 साल बाद, आपको एकमुश्त राशि के रूप में लगभग ₹10.04 लाख मिलते हैं।

Other Benefits :

➥ ₹48 लाख का जीवन बीमा कवर (गैर-अंशदायी)
➥ जोखिम और कठिनाई, यात्रा और वर्दी भत्ते
➥ 30 दिन की वार्षिक छुट्टी + बीमारी की छुट्टी (चिकित्सा सलाह के अनुसार)
➥ अधिक जानकारी के लिए विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन जरूर देखें।

Selection Process of IAF Agniveer Vayu Bharti 2025

➥ Written Exam
➥ Adaptability Test- I
➥ Physical Fitness Test
➥ Adaptability Test- II
➥ Documents Verification
➥ Medical Examination

Indian Air Force Musician Vacancy 2025 Important Dates

Event Date
Online Apply Last Date 21 April 2025
Online Apply Last Date 11 May 2025
Fee Payment Last Date 11 May 2025
Exam Date Notify Later
Admit Card Available Notify Later

How to Apply Airforce Agniveer Musician Recruitment 2025

Step 1: सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाईट पर जाना होगा, जिसका लिंक नीचे के टेबल मे दिया है।

Step 2: अब आपसे स्क्रीन पर इंडियन एयर फोर्स की ऑफिसियल वेबसाईट खुलकर आ जाएगा।

Step 3: फिर आपको Apply Online for RECRUITMENT RALLY Agniveervayu (Musician) AGNIVEERVAYU INTAKE 01/2026. का ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। (लिंक अभी जारी नहीं हुआ है)

Step 4:  अब आपके सामने Registration Form खुलेगा जिसमे Registration करने के बाद आप प्राप्त User Id and Password का उपयोग करके Login करना होगा।

Step 5: फिर इस भर्ती का Application Form खुलेगा जिसमे मांगे जाने वाले सभी भरने के बाद Required Documents, Photograph and Signature को अपलोड करना होगा।

Step 6: उसके बाद ली जाने वाली आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मध्यम से कर देंगे।

Step 7: अंत: सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करें, जिसके बाद आपको आवेदन की रसीद मिल जायेगी।

Important Links

Apply OnlineClick Here
Download Official NotificationClick Here
Central Government JobsClick Here
Free Job Alert Group Telegram | WhatsApp
Official Website Click Here

Conclusion

हम आशा करते है की आपको हमारी Rojgar Exam Team के तरफ से बताई गई यह भारतीय वायु सेना में म्यूजिशियन पदों पर भर्ती Airforce Agniveer Vayu Musician Recruitment 2025 की जानकारी जरुर पसंद आई होगी, अगर आपको यह जानकारी पसंद आई होगी तो आप इसे अपने दोस्तों, फॅमिली और सभी ग्रुप में जरुर शेयर करे ताकि उन्हे भी इस भर्ती की जानकारी मिल सके।
साथ ही रोजाना अपडेट सबसे पहले पाने के लिए  RojgarExam.com वेबसाइट को रोजाना विजित करते रहें।

IAF Agniveer Vayu Musician Recruitment 2025 – FAQ's

Q 1: भारतीय वायु सेना म्यूजिशियन भर्ती 2025 कब शुरू होगा ?
Ans: Indian Air Force Musician Vacancy का ऑनलाइन आवेदन 21 अप्रैल 2025 से शुरू हो गई है।

Q 2: Indian Air Force Musician Vacancy 2025 फॉर्म भरने की अंतिम तिथि क्या है ?
Ans: ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 मई 2025 तक रखी गई है।

Q 3: IAF Agniveer Vayu Musician Recruitment 2025 आवेदन कैसे करें ?
Ans: भारतीय वायु सेना म्यूजिशियन रैली भर्ती के लिए उम्मीदवार IAF की वेबसाइट से आवेदन करना है।

Q 4: भारतीय वायु सेना का वेबसाइट कौन सी है ?
Ans: https://agnipathvayu.cdac.in